हथियारों की नोक पर कारोबारी से दिनदहाड़े 4 लाख की लूट
मेरठ। बेखौफ हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक तरीके से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कार सवार कारोबारी से 4 लाख रुपयों की नकदी से भरा बैग लूट लिया और भरे बाजार आराम के साथ फरार हो गए। दिन दहाडे कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना की जानकारी पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हडबड़ाई हालत में मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित कारोबारी से वारदात के संबंध में जानकारी हासिल की और बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया, किंतु लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लग सके।
सोमवार को मेरठ के कैसरगंज में थोक विक्रेता एवं खल चूरी के कारोबारी चंद्र मोहन सिंघल के यहां काम करने वाला कंकरखेड़ा निवासी रविंदर दोपहर के समय बागपत के मलियाना रोड स्थित साबुन गोदाम से एक कारोबारी के पास से 4 लाख रुपए की नगदी लेकर कैसरगंज स्थित कारोबारी की दुकान पर लौट रहा था। मलियाना फ्लाईओवर के नीचे पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने रविंद्र को रोक लिया और उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। हथियारों से आतंकित करते हुए बदमाशों ने उसके हाथ से नकदी भरा बैग लूट लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भरे बाजार आराम के साथ फरार हो गए। खल चूरी कारोबारी के कर्मचारी ने तुरंत ही पुलिस और मालिक को दिनदहाड़े हुई इस लूट की सूचना दी। सूचना पाते ही महानगर पुलिस में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पीड़ित कारोबारी से जानकारी लेते हुए घटनास्थल की जांच पड़ताल की। बदमाशों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश में चेकिंग अभियान चलाने के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी भागदौड़ की। लेकिन लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस कारोबारी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस की ओर से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।