पिकअप कार टक्कर में 4 की मौत-2 घायल

पिकअप कार टक्कर में 4 की मौत-2 घायल

बदायूं । उत्तर प्रदेश में बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाइवे पर कार और दलहन लदे पिकअप की भिड़ंत में आज तड़के मां-बेटा समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये।

मरने वालों में संभल के लोग भी शामिल हैं। हादसाग्रस्त लोग प्रसूता को चंदौसी ले जा रहे थे लेकिन बिसौली मंडी समिति के पास यह दुर्घटना हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिसौली नगर की मौर्य कालोनी निवासी प्रीति को प्रसव पीड़ा हुई। संभल निवासी उसका पति गौरव अपनी मां के साथ यहां पहुंच गया। यहां से अपनी सास सर्वेश व पत्नी को लेकर ये लोग चंदौसी के निजी अस्पताल रवाना हुए। नगर से निकलते ही मंडी समिति के पास विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से कार टकरा गई। हादसे में गौरव, उसकी मां मीरा, सास सर्वेश व ड्राइवर कपिल की मौत हो गई।

वहीं संध्या व देवर सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना भीषण था कि घटनास्थल से काफी दूर स्थित कोतवाली तक पहुंचा और पुलिस मौके पर आई । सभी को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया । घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है । पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top