धरती का सीना फाड रहे 4 अरेस्ट, दो JCB, ट्रैक्टर ट्रॉली व लाखों बरामद
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में चौतरफा निगरानी रख रही पुलिस की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नजर बचाकर खनन कर रहे लोगों पर निगाह पड़ गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध खनन में लगे चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए मौके से दो जेसीबी मशीनों के अलावा एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा लाखों रुपए की नकदी बरामद की है।
रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बामनहेड़ी के जंगल में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एहसान पुत्र यूनुस निवासी ग्राम शेरपुर, खालिद पुत्र रहीस निवासी गांव सरवट थाना सिविल लाइन, कल्लू पुत्र जमील निवासी मिमलाना थाना कोतवाली नगर तथा इनाम पुत्र युनूस निवासी गांव शेरपुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी बिना नंबर की दो जेसीबी मशीन के माध्यम से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खनन करते हुए उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे थे।
पुलिस को मौके से एक लाख 32 हजार 400 रुपए की नगदी आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई है। पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।