4 पुलिसकर्मियों ने ही कर दिया बदमाश का एनकाउंटर- हुआ लंगड़ा

4 पुलिसकर्मियों ने ही कर दिया बदमाश का एनकाउंटर- हुआ लंगड़ा
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही हापुड सिटी पुलिस के केवल 4 जांबाज जवानों ने ही एनकाउंटर में शातिर बदमाश को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से चोरी की गई बिना नंबर की बाइक और अवैध असलहा बरामद किया गया है।

जनपद हापुड़ की सिटी पुलिस ने मोदीनगर रोड जिला अस्पताल वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान के दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश बाइक को रोकने की बजाय वहां से भाग खड़ा हुआ। चेकिंग कर कर रहे उपनिरीक्षक जसवंत सिंह एवं राहुल कुमार तथा हेड कांस्टेबल नवनीत कुमार एवं कांस्टेबल दीपक की केवल 4 सदस्यीय टीम ने गजब की जांबाजी दिखाते हुए बदमाश की घेराबंदी कर ली।

पुलिस को पीछा करते देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में आई पुलिस ने जब गोली चलाई तो वह बदमाश पैर में जा लगी जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। जिसके पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बदमाश की उस बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है जिस पर सवार होकर वह आ रहा था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम दीपक पुत्र लाल बहादुर निवासी नवजीवन कैंप गोविंदपुरी दिल्ली बताया है।

थाने लाकर जब बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर, नोएडा, गाजियाबाद, नई दिल्ली हापुड़ आदि के थानों में तकरीबन 129 मुकदमे दर्ज मिले हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से मिली बाइक की जब छानबीन की तो बिना नंबर की बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top