जुआ खेलने के आरोप में 36 लोग गिरफ्तार

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने के आरोप में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने संवाददाताओं को बताया कि अजय मकवाना के नाले किनारे बने मकान पर कल रात दबिश दी गई। मौके पर आरोपी मकवाना सहित 36 लोग जुआ खेलते पाए गए। सभी को गिरफ्तार कर उनके पास से 96,000 रुपयें नगद और ताश की गड्डी जप्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम और महामारी निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सभी आरोपी दिहाड़ी मजदूर बताये गए हैं।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty