साढे 8 लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार- उड़ीसा से होती की आपूर्ति

साढे 8 लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार- उड़ीसा से होती की आपूर्ति

हापुड़। उड़ीसा से लाकर मादक पदार्थों की बिक्री उत्तर प्रदेश में करने वाले अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जनपद की थाना धौलाना पुलिस ने तकरीबन साढे आठ लाख रूपये की कीमत के गांजे के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से लाने ले जाने में काम आने वाली एक इंडिका कार भी बरामद की गई है जिसे सीज कर दिया गया है।


शनिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना धौलाना पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल असलम खान, कांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार तथा कांस्टेबल रवि कुमार की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों राकेश उर्फ सोनू पुत्र प्रेमपाल निवासी अकनगला थाना जवां जनपद अलीगढ़ तथा योगेश पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम अकनगला थाना जवां जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से 103 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी बाजारू कीमत तकरीबन 8 लाख 30 हजार रूपये है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से बरामद किए गए गांजे को लाने ले जाने में काम आने वाली एक लाल रंग की इंडिका कार भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है जिसे सीज कर दिया गया है। उन्होंने उड़ीसा से लाकर यूपी में गांजे की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए उनकी पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top