ड्यूटी पर खर्राटे भरते हुए कैमरे में कैद हुए 3 पुलिसकर्मी, किये सस्पेंड

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी के दौरान चारपाई पर कुंभकरण की नींद लेने वाले तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से ड्यूटी के दौरान सोने में विश्वास रखने वाले पुलिसकर्मियों एवं अफसर में हड़कंप मच गया है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ड्यूटी के समय चारपाई पर सोते मिले तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल सचिन कुमार, अमित कुमार एवं चालक अंकुर राठी इलाके में गस्त करने के लिए निकले थे। ड्यूटी पॉइंट कृष्णा कॉलेज पर पहुंचते ही गस्त करने निकले पुलिसकर्मियों को वहां पर एक घेर में चारपाई पडी दिखाई दी।
बस फिर क्या था, तीनों पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी छोड़कर ड्यूटी के समय चारपाई पर जाकर सो गए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने कुंभकरण की नींद सो रहे तीनों पुलिस कर्मियों की वीडियो बनाते हुए उनके खर्राटे अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिए।
जैसे ही कुंभकरण की नींद सोने वाले तीनों पुलिस कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वह पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के पास तक पहुंच गया। बस फिर क्या था पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के समय सोने वाले पुलिसकर्मियों की आराम तलबी का संज्ञान लेते हुए तीनों को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्यवाही के बाद ड्यूटी के समय सोने में विश्वास रखने वाले पुलिस अफसर एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।