24 घंटे के भीतर गुमशुदा 3 बच्चे दूसरे प्रदेश से बरामद- खोजकर लाई पुलिस

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर कैराना पुलिस ने तीन गुमशुदा नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद किया है। पुलिस तीनों को दूसरे प्रदेश से बरामद कर लाई है। 24 घंटे के भीतर सकुशल बच्चों के बरामद होने पर परिजन खुश हो गये और शामली पुलिस का धन्यवाद अदा किया। ज्ञात हो कि दिनांक 10 सितम्बर 2023 को मौहल्ला आलकलां थाना कैराना निवासी 03 व्यक्तियों नें अपने 3 नाबालिग बच्चों के गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की गयी थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा गुमशुदा युवको की शीघ्र बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस व सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम गठित कर नाबालिग बच्चो की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपह्रत/ गुमशुदा बच्चो की तलाश अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस व सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम द्वारा 03 नाबालिग बच्चो को दिनाँक 11.09.2023 को जनपद अजमेर राजस्थान रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस को पूछताछ पर नाबालिग बच्चो नें बताया कि हम लोग दिनाँक 9 सितम्बर 2023 को समय करीब 14.00 बजे अपने अपने घरों से बिना बताये अजमेर राजस्थान में दरगाह शरीफ घुमने गये थे । हमारे मोबाईल की बैट्री खत्म हो गयी थी इसीलिये हम घर सूचना नही दे पाये थे । दरगाह शरीफ दर्शन करने के बाद हम लोग कलियर शरीफ जाने के लिये अजमेर स्टेशन पर आये थे तो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर ही हमें हमारे घरवाले व पुलिस वाले मिल गये थे फिर हम उनके साथ घर पर वापस आ गये। बरामद करने वाली पुलिस टीम में अपराध निरीक्षक नेत्रपाल, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, फतेह सिंह, हैड कांस्टेबल प्रमेश कुमार और महिला कांस्टेबल काजल शामिल रही।