वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार-चोरी के वाहन और सामान बरामद
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की गई एक सेंट्रो कार के अलावा एक बाइक और चोरी की गई गाड़ियों के इंजन व पार्ट्स आदि के साथ कारों के कटान का सामान बरामद किया है।
शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि थाना नई मंडी पुलिस द्वारा ए टू जेड रोड चौराहे पर शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर गश्त करते हुए वाहनों चेकिंग की जा रही थी।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान की अगुवाई में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में जब बाइक सवार युवक पूछे गए सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके तो पुलिस ने बाइक के कागजातों की जांच पड़ताल की जो फर्जी पाये गये। पुलिस ने तत्काल ही तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर की गई पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के शातिर सदस्य हैं जो विभिन्न स्थानों से चार और दो पहिया वाहन चोरी कर उन्हें काटकर ठिकाने लगाने का काम करते हैं।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार नई आबादी निवासी फूल मियां उर्फ पप्पू पुत्र अब्दुल रहमान, शामली कि थाना कोतवाली क्षेत्र के आजाद चौक निवासी सलीम पुत्र नसीम तथा शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी अब्दुल असलम पुत्र अब्दुल रहमान बताये। पुलिस ने बाद में तीनों शातिर चोरों की निशानदेही पर एक सेंट्रो कार के अलावा चोरी की गई एक बाइक तथा चोरी की गई गाड़ियों के इंजन के पार्ट्स के अलावा कारों के कटान का सामान बरामद किया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद हत्थे चढ़े तीनों शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया है।