टेरर फंडिंग मामले में हाईकोर्ट के वकील समेत 3 हिरासत में- सर्चिंग जारी

जबलपुर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी अर्थात एनआईए की ओर से दर्जनभर से अधिक स्थानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही में हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील ए एस उस्मानी को हिरासत में लिया गया है। टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम की ओर से शुक्रवार की देर रात हाईकोर्ट के वकील के बड़ी घंटाघर, ओमती स्थित घर और दफ्तर पर दी गई दबिश में संदिग्ध मामला मिलने पर वकील की गिरफ्तारी की गई है। सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट में रहने वाले 2 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए की ओर से जबलपुर के 13 इलाकों में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। एनआईए टीम की यह दबिश विदेशी हथियार एवं जमात उल मुजाहिदीन, बांग्लादेश टेरर फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर अंजाम दी गई है।
एनआईए की टीम ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील ए एस उस्मानी को हिरासत में लिया गया है, उसकी संलिप्तता का इनपुट भोपाल समेत दूसरे शहरों से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से की गई पूछताछ में हासिल हुआ था। संदिग्धों की रिमांड खत्म हो चुकी है। एनआईए की टीम ने जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में 2 तथा बड़ी ओमती इलाके में दो एवं अधारताल इलाके में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। एनआईए की टीम जिस समय बड़ी ओमती में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के मकान के आसपास कार्यवाही कर रही थी ,उस समय पुलिस ने मीडिया कर्मियों के मोबाइल छीन लिए। टीम ने रज्जाक से जुड़े होने के शक में मकसूद कबाड़ी और उल्लाह अंसारी के मकान पर भी दबिश दी है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की सर्च कार्रवाई अभी तक बा दस्तूर चल रही है।