करंट लगने से 3 किसानों की मौत
शिवमोगा/मेंगलूरु । कर्नाटक के शिवमोगा जिले में करंट लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पहली घटना में शिवमोगा जिले के शिकारीपुर तालुका में करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई है।
मृतकों के नाम नाइक (35) और शेखरा नाइक (35) के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि तेज हवा के कारण बोरवेल की तार टूटकर जमीन पर गिरने और उसके संपर्क में आने से बुधवार को दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एक अन्य घटना में मेंगलूरु में करंट लगने से एक यवुक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोक्षित करकेरा (25) के रूप में हुई है। वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन था।
पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात अपने चाचा के घर बिजली बोर्ड की जांच के दौरान उसे कंरट लग गया था। जिसके बाद उसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
वार्ता