ISIS के मोस्ट वांटेड 3 लाख के इनामी शाहनवाज समेत 3 अरेस्ट

नई दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आईएसआईएस मॉड्यूल के एक संदिग्ध आतंकवादी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए आतंकवादी की पहचान मोस्ट वांटेड मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा के तौर पर की गई है जिस पर एनआईए द्वारा 300000 रूपये का इनाम डिक्लेअर था।
सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने राजधानी दिल्ली में आतंकवादी नेटवर्क के ऊपर बड़ा प्रहार करते हुए आईएसआईएस मॉड्यूल के 300000 रूपये के इनामी मोस्ट वांटेड आतंकवादी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल द्वारा शाहनवाज और एक अन्य को जहां देश की राजधानी दिल्ली के भीतर से गिरफ्तार किया गया है, वहीं तीसरे संदिग्ध की गिरफ्तारी दिल्ली के बाहरी इलाके से सुनिश्चित की गई है। गिरफ्तार किया गया आतंकवादी उत्तर भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था।
सोमवार को दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसकी स्पेशल ब्रांच ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकवादी शहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को राजधानी में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली का रहने वाला पेशे से इंजीनियर शाहनवाज कुछ समय पहले महाराष्ट्र की पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद से राजधानी दिल्ली में रह रहा था। एनआईए द्वारा आज गिरफ्तार किए गए आतंकवादी शाहनवाज पर एक लाख रुपए का इनाम डिक्लेयर कर रखा था। वह पुणे आईएसआईएस मामले में वांटेड था।
