जेल से फरार हुए कैदी पर 25000 का इनाम- SOG व पुलिस अभी खाली

जेल से फरार हुए कैदी पर 25000 का इनाम- SOG व पुलिस अभी खाली

बरेली। सेंट्रल जेल के फार्म हाउस में काम करने के दौरान फरार हुए कैदी हरपाल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है। इस बीच जेल तथा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और पुलिस की टीम में फरार हुए कैदी की तलाश में दबिश देते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की ओर से बरेली की सेंट्रल जेल के फार्म हाउस में काम करने के दौरान बृहस्पतिवार को फरार हुए फतेहगंज पूर्वी के गांव खनी नवादा के रहने वाले कैदी हरपाल पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

कैदी के फरार होने को लेकर जेल वार्डर अजय कुमार प्रथम को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले को लेकर जेलर नीरज कुमार की ओर से कैदी हरपाल, जेल वार्डर अजय कुमार प्रथम, कृषि सुपरवाइजर अनिल कुमार एवं फार्म लिपिक धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ थाना इज्जत नगर में रिपोर्ट लिखी जा चुकी है।

एसओजी, जेल और इज्जत नगर पुलिस की टीमें लगातार फरार हुए हरपाल की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन अभी तक फरार हुए हरपाल का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Next Story
epmty
epmty
Top