25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने एसटीएफ नोएडा के सहयोग से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी भगत सिंह को देसी तमंचे कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारती सिंह ने आज यहां कहा कि सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित पुलिस को एसटीएफ नोएडा के माध्यम से यह जानकारी मिली की गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे खुर्जा नगर निवासी भगत सिंह ग्राम हिरदेपुर मोड़ पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है।
पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर । भगत सिंह के विरुद्ध सिकंदराबाद थाने में पिछले 10 सितंबर को गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई थी। वह तभी से फरार चल रहा था। उस पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वार्ता

Next Story
epmty
epmty