25 हजारी इनामी पुलिस ने किया अरेस्ट
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना ने एक 25 हजार रूपये का इनामी अन्तर्जनपदीय लुटेरा को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कब्जे से लूट का माल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार इनामी/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा लूट में वांछित 25000/-रूपये का इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूटी की नकदी से प्राप्त 2600/- रूपये, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 1 जोड़ी सोने के कुंडल बरामद किये हैं। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम अफजाल पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम भैंसानी थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है। थाना बाबरी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। गिरफ्तार अभियुक्त से चोरी, लूट की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि दिनांक 29/30 सितम्बर 2021 की रात्रि राव बाबू पुत्र इनाम खाँ निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा उनके चचेरे भाई अहसास पुत्र अब्बास के घर में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर लूट की घटना कारित किये जाने के संबंध में थाना बाबरी पर लिखित तहरीर दाखिल की गई थी। दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त का 01 साथी मुन्ना पुत्र शौकत को दिनांक 07.12.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित कर ली जायेगी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में बाबरी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना, उपनिरीक्षक अजय कसाना, कांस्टेबल मयन कुमार, कांस्टेबल मौहम्मद शादाब शामिल रहे।