बाबरी पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजारी इनामी लुटेरा

बाबरी पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजारी इनामी लुटेरा

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसान ने 25 हजारी इनामी अन्तर्जनपदीय लुटेरा को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने लुटेरे के कब्जे से अवैध असलहा सहित बाईक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार इनामी/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस द्वारा थाना बाबरी से हत्या के प्रयास में वांछित व थाना कांधला एवं जनपद बागपत से लूट की वारदातों में वांछित 25000/-रूपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर मय 2 अदद कारतूस 315 बोर, लूट की हुई मोटरसाइकिल प्लेटीना बरामद की है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम अर्जुन उर्फ अनमोल उर्फ छोटू पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम कांजरहेडी थाना बाबरी जनपद शामली बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लूट, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट सहित करीब एक दर्जन अभियोग जनपद में एवं बागपत के विभिन्न थानों पर पंजीकृत है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बाबरी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोले जाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरुद्ध किये जाने की कार्यवाही थाना बाबरी पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना, उपनिरीक्षक रामपाल सिह, कांस्टेबल गौरव राठी, ब्रिजेश कुमार, रिंकू राणा, दीपक कुमार शामिल रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top