25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की पीतल से हुआ लंगड़ा
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में पुलिस अभिरक्षा से फरार, थाना सिविल लाईन अलीगढ के मुकदमे में 14 माह से वाँछित चल रहे 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस ने अपनी पीतल से लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाईक व अवैध असलहा बरामद कर आरोपी को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम की बदमाश के साथ मुठभेड हो गई। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पुलिस अभिरक्षा से फरार, थाना सिविल लाईन अलीगढ़ के मुकदमें में वाँछित 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश को अपनी गोली से घायल किया है। पुलिस ने उनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 5 खोखा कारतूस 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक बिना नंबर की मोटरसाईकिल बरामद की है। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिये जि़्ाला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने आरोपी का नाम सगीर पुत्र धुन्ने खां उर्फ मुन्ने खाँ निवासी धुबई थाना हसायन जनपद हाथरस बताया है।
गौरतलब है कि विगत दिनांक 23 नवम्बर 2019 को उक्त गिरफ्तार आरोपी जनपद हाथरस से न्यायालय पेशी के उपरान्त कारागार जेल अलीगढ़ वापस ले जाते समय थाना सिविल लाईन अलीगढ़ क्षेत्र से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन अलीगढ में सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जो करीब 14 माह से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इस आरोपी को हाथरस पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मुनीश चन्द्र, थाना सिकन्द्राराऊ के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा, उपनिरीक्षक सोबरन सिंह, प्रमोद कुमार, एसओजी टीम हैड कांस्टेबल शीलेश कुमार, जवाहर लाल, अफरोज, थाना सिकन्द्राराऊ से कांस्टेबल प्रेमनाथ, प्रदीप कुमार, चन्द्रपाल सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, जोगिन्दर सिंह, सोनवीर सिंह, चेतन राजौरा, फिरोज अली, सचिन कुमार व अरविंद मौजूद रहे। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये के नकद पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा।