पुलिस से भी लंबे बदमाशों के हाथ-मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी
आगरा। चोर ऊचक्कों की कारगुजारी के आगे थाना, कोतवाली भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। अपने हाथ पुलिस से भी लंबे दिखाते हुए बदमाशों ने मालखाने में रखी 25 लाख रुपए ही बड़ी धनराशि पर हाथ साफ कर दिया है। थाने के मालखाने से बड़ी रकम के चोरी हो जाने से पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई है। एसएसपी और एसपी सिटी थाने में पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर रहे हैं। चोर का पता लगाने के लिए थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
दरअसल रविवार की सवेरे जनपद के थाना जगदीशपुरा के मालखाने में रखें 25 लाख रुपए चोरी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सवेरे के समय थाने में अपनी ड्यूटी पर पहुंचे हेड मुहर्रिर ने रोजाना की तरह मालखाना खोला था। इसके कुछ देर बाद हेड मुहर्रिर को चाय की तलब लगी, जिसके चलते चाय पीने के लिए हेड मुहर्रिर थाने से बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह लौटकर आया तो कुछ बड़बड़ाने लगा। मालखाने की जांच पड़ताल की गई तो वहां से 25 लाख रुपए चोरी हुए मिले। दो पिस्टल चोरी होने की बात भी दबी जुबान से कहीं जा रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि पिस्टल चोरी नहीं हुई है।
मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी मुनिराज और एसपी सिटी विकास कुमार मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए थाने में पहुंच गए हैं। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया है कि थाना जगदीशपुरा के मालखाने में मुकदमों से संबंधित नगदी, गहने और अन्य सामान रखा हुआ था। अभी-अभी मालखाने में रखें हुए माल के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उसमें रखे गहनों को भी देखा जा रहा है, जो माल चोरी हुआ है वह पिछले दिनों हुई लूट की घटना में पकड़े गए बदमाशों से बरामद किया गया था। एसपी सिटी विकास कुमार ने थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी हो जाने की पुष्टि की है।