25 लाख की दवा बरामद- दो शातिर अरेस्ट
हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चंदपा पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो शातिरों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 25 लाख रुपये की दवाएं बरामद की हैं।
एसपी विनीत जायसवाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। थाना चंदपा पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई दवाई की 246 पेटियां बरामद की गई हैं। इन पेटियों की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
ज्ञातव्य है कि विगत 4 मार्च को देवेन्द्र पालीवाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गौतमबुद्धनगर ने पुलिस को तहरीर दी थी। देवेन्द्र ने बताया था कि उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक इंदौर से दवाई भरकर गाजियाबाद के लिए चला था। 3 मार्च की रात्रि को ट्रक चालक एवं परिचालक हाथरस बाईपास के एक ढाबे पर भोजन करने के लिए रुके थे और वहीं सो गये थे। जब वे सुबह के वक्त उठे और ट्रक को चौक किया, तो उसमें रखी दवाईयों की पेटियां चोरी हो चुकी थीं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी।
पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम पप्पी उर्फ प्रकाश चन्द्र पुत्र मूलचन्द्र सैनी निवासी हाफिजपुर जनपद हापुड़ व योगेन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी मसौटा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताये। आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती नीता सिंह, एसआई ओमबाबू, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, पाशा जन्मेजय, चित्र कुमार, अरूण कुमार, हरेन्द्र कुमार शामिल रहे।