मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में 16 माह से फ़रार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ में गोली से लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। घायल आरोपी को उपचार के लिये पुलिस ने ज़िला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी 25 हजार का इनामी बदमाश है।

थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम की बदमाश से हुई मुठभेड में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर के गैंगस्टर एक्ट में वाँछित तथा जनपद बुलन्दशहर के 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को अपनी पीतल से लंगड़ा कर दिया। पुलिस ने उसके पास से एक मैक्स पिकअप बुलेरो गाडी, एक मशीन जो थाना कोतवाली नगर एटा से चोरी हुई थी, एक अवैध तमंचा 315 बोर, 5 खोखा कारतूस 315 बोर, 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर उपचार के लिये ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम तौफीक पुत्र सलीम निवासी ईखू थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद बताया है। घायल हुआ आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा जिसके विरुद्ध जनपद आगरा, एटा, फिरोजाबाद व बुलन्दशहर में चोरी, लूट, भैंस चोरी, हत्या, गैंगस्टर आदि संगीन धाराओं में करीब 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है। घायल हुआ आरोपी थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर में पंजीकृत गैगस्टर एक्ट के मुकदमे में पिछले 16 माह से फ़रार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। गुडवर्क करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिये 25 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।


आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मुनीश चन्द्र, थाना सिकन्द्राराऊ के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा, निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, थाना सिकन्द्राराऊ के उपनिरीक्षक सोबरन सिंह, धनेन्द्र शर्मा, रामसरन,थाना सिकन्द्राराऊ के हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, एसओजी टीम के हैड कांस्टेबल शीलेश कुमार, जवाहर लाल, थाना सिकन्द्राराऊ के कांस्टेबल सोनू कुमार, विजय बहादुर, अरविंद, एसओजी के कांस्टेबल सचिन कुमार, चेतन राजौरा, जोगिन्दर सिंह शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top