खनन माफिया का 25 हजारी भगौड़ा भाई पूर्व MLC किया गिरफ्तार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की अगुवाई में पुलिस ने गैंगस्टर, दुष्कर्म, पॉस्को एवं धोखाधड़ी समेत कई अन्य मामलों में वांछित चल रहे खनन माफिया हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व एमएलसी की गिरफ्तारी महाराष्ट्र में नवी मुंबई के नेरुल स्थित किराए पर लिए गए एक फ्लैट के भीतर से हुई है।
खनन कारोबारी एवं बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी रहे हाजी इकबाल के भाई 25 हजार रूपये के ईनामी पूर्व एमएलसी महमूद अली को जनपद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगस्टर, दुष्कर्म पॉस्को एवं धोखाधड़ी समेत कई मामलों में वांछित चल रहे पूर्व बसपा एमएलसी महमूद अली की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नवी मुंबई के नेरूल स्थित किराए पर लिये गये फ्लैट के भीतर से की गई है। हालाकि खनन माफिया हाजी इकबाल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका हैै।
सहारनपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विख्यात खनन कारोबारी एवं पूर्व एमएलसी भाइयों तथा हाजी इकबाल के बेटों के खिलाफ जनपद के कई थानों में अवैध रूप से खनन करने, धोखाधड़ी करने तथा धमकी देकर जमीन कब्जाने एवं जानलेवा हमला करने तथा सामूहिक दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में अनेक मामले दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे पूर्व एमएलसी महमूद अली के ऊपर सहारनपुर पुलिस द्वारा पिछले दिनों ही 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
पूर्व एमएलसी महमूद अली की गिरफ्तारी से पहले खनन कारोबारी हाजी इकबाल के तीन बेटे पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि आज शाम तक मुंबई से गिरफ्तार किए गए पूर्व एमएलसी महमूद अली को सहारनपुर लाया जाएगा।