20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल पुलिस ने एक मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी अपराधी टाइगर को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि इटावा में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ हुई सवा पांच लाख रुपए की लूट के एक फरार आरोपी टाइगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 13 दिसम्बर को इकदिल थाना क्षेत्र में टाइगर ने अपने साथियों के साथ सवा पांच लाख से ज्यादा की लूट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधी टाइगर पर पहले से जिले के कई थानों में 1 दर्जन के आसपास मुकदमे दर्ज है। लुटेरे के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और 20 हज़ार नकद बरामद किए है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक व उसके पुत्र से लूट की घटना से सम्बन्धित आरोपी अभिषेक मानिकपुर मोड़ तिराहे की तरफ से कही जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी को मानिकपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।