UP : गन्ने के खेत में मिले 2 हजार, 5 सौ के नोट, मची लूट

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के हाटा कोतवाली के मुहम्दा जमीन सिकटिय गांव के एक गन्ने के खेत में दो हजार और पांच सौ के नोट मिले जिसके लिये काम कर रहे मजदूरों के बीच उसकी लूट मच गई ।
जिसने जैसे पाया वैसे ही ले के चम्पत हो गया । बुधवार की सुबह पुलिस ने ग्रामीणों से सभी नोटों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी ।
मंगलवार की शाम मुहम्दा जमीन सिकटिया निवासी सीताराम के खेत में मजदूर गन्ना छील रहे थे। तभी खेत में एक फटे कपड़े में मजदूरों को नोट दिखे। एक मजदूर ने उसे खोला तो उसमें दो हजार व पांच सौ रुपये के कई नोट भरे पड़े थे। नोट दिखते ही मजदूरों में लूट मच गयी। ग्रामीणों ने देर रात इसकी जानकारी पुलिस को दी ।
बुधवार सुबह पुलिस ने मजदूरों से 1.15 लाख रुपये बरामद कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि गन्ने के खेत में जो रूपये मिले है वह लगभग 5 लाख के करीब थे लेकिन पुलिस 1 लाख 15 हजार रूपये ही बरामद कर पायी ।