चोरी की 2 वारदातों का खुलासा- माल बरामद
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में शामली थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शहर में हुई चोरी की दो वारदातों का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
थाना कोतवाली शामली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर माजरा रोड़ स्थित MS BB FASHION कपड़ों की दुकान का ताला तोड़कर व रोनक इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान की खिड़की तोड़कर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चोर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस इनके पास से चोरी किये हुए 02 लैपटॉप HP कम्पनी, 02 LED, SONY व VIDEOCON कम्पनी, चोरी किये हुए 04 मोबाइल (02 मल्टीमीडिया व 02 कीपैड ), चोरी किये हुए रुपये में से 1500/- रुपये बरामद किये हैं। पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता कार्तिक पुत्र किशनपाल निवासी हाल पता- गली नं0- 07 मोहल्ला दयानन्दनगर थाना कोतवाली जनपद शामली, स्थाई निवासी गाँव छोटक कसेरवा थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, अक्षय पुत्र प्रमोद निवासी मोहल्ला दयानन्दनगर गली नं-07 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 27/28 जनवरी 2021 की रात्रि को माजरा रोड़ स्थित MS BB FASHION कपड़ों की दुकान से 10,000/- रुपये का सामान व गल्ले में रखे 3000/- रुपये दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे तथा दिनांक 09/10 फरवरी 2021 की रात्रि को नाला पटरी पर स्थित रोनक इलैक्ट्रोनिक्स दुकान से साइड की खिड़की तोड़कर 01 लैपटॉप, 02 WIFI, 10 मोबाइल व गल्ले में रखे 2700/- रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में रणदीप आशुपुरी व अंकित कश्यप द्वारा थाना कोतवाली शामली पर लिखित तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत उनके शीघ्र अनावरण को थाना कोतवाली शामली पुलिस को निर्देशित किया गया था। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त दोनों घटनाओं के संबंध में घटना स्थल, सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस के माध्यम से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर घटना में लिप्त चोर चिन्हित किए गये, जिनके गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जवाहरलाल तोमर, कांस्टेबल ज्योति प्रकाश, राहुल कमार शामिल रहे।