एसी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार- माल भी हुआ बरामद

एसी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार- माल भी हुआ बरामद

हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने बैंक, दफ्तर, दुकान और होटल आदि में लगे स्प्लिट एसी की आउटर मशीन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से आधा दर्जन आउटर, पार्ट्स एवं चाकू तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद होने का दावा किया गया है।

जनपद की थाना पिलखुवा पुलिस ने गाजियाबाद और हापुड़ आदि जनपदों में बैंक, दफ्तर, दुकान और होटल आदि में लगे स्प्लिट एसी के आउटर तथा उनके स्पेयर पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान जावेद उर्फ जाबिर पुत्र अब्बास निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद और सिताब पुत्र शहीद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद के रूप में हुई है।

उप निरीक्षक मनीष चौहान, उपनिरीक्षक रविकांत गिरी, हेड कांस्टेबल गौरव नरवाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज, हेड कांस्टेबल गजेंद्र शर्मा की टीम ने दोनों शातिर चोरों को ग्राम नाहल को जाने वाले रास्ते से दबोच कर गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से जनपद गाजियाबाद एवं हापुड़ से चोरी किए गए स्प्लिट एसी के 6 आउटर, एसी आउटर के पार्ट्स तथा चाकू एवं घटनाओं में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह रात के अंधेरे में सुनसान स्थानों पर पड़ने वाले बैंक, दफ्तर, होटल और दुकान आदि में लगे स्प्लिट एसी की आउटर मशीन को चोरी करके ऑटो से फरार हो जाते हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद दोनों बदमाशों को जेल रवाना कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top