लुटेरों का पीछा कर रहे 2 सिपाही घायल-अस्पताल में कराया भर्ती
मेरठ। दिनदहाड़े मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे बदमाशों का पीछा करते हुए अचानक से हुए हादसे में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें गंभीर अवस्था के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए मोबाइल लूटकर भागे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा है।
शनिवार की सवेरे महानगर के हनुमान चौक के समीप बाईक सवार बदमाश अनस ने अपने साथी के साथ मिलकर सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से भाग खड़े हुए। उसी समय फैंटम पर गश्त कर रहे सिपाही विवेक सिसोदिया एवं रुपेश वहां पर पहुंच गए। पीडित द्वारा शोर मचाए जाने पर जब दोनों पुलिसकर्मियों को मोबाइल लूट की जानकारी मिली तो वह तुरंत फैंटम पर सवार होकर मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे लुटेरों के पीछे भाग पडे। कैंट एरिया से होते हुए बदमाश जब भूसा मंडी से दिल्ली रोड पर निकलकर आ गए तो इसी दौरान फैंटम चला रहे सिपाही विवेक ने उनके पीछे अपनी बाइक दौड़ा दी। सिपाही ने रेलवे रोड की केसर गंज चौकी पर पीछा करते हुए घेर लिया। मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक में विवेक ने पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि केसर गंज चौकी के पास बदमाश और पुलिस दोनों की बाइक फिसल गई। हादसे में दोनों सिपाहियों को गंभीर चोटें आई। एक बदमाश को मौके से भीड ने दबोच लिया जबकि उसका दूसरा साथी वहां से भाग निकला।
सूचना के बाद सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों सिपाहियों को न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया है कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है।