2 सट्टेबाज गिरफ्तार

2 सट्टेबाज गिरफ्तार

जालंधर। पंजाब के जालंधर में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और पांच हजार रुपये बरामद किये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जेपी नगर बस्ती बाबा खेल से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान नरेश कुमार निवासी हरनामदास पुरा और सुमित कुमार निवासी न्यु गोविंद नगर के तौर पर हुई है।

भुल्लर ने बताया कि आरोपी लंबे समय से सट्टेबाजी का काम कर रहे थे। आरोपी नरेश कुमार सट्टेबाजी के अतिरिक्त फाइनांस का भी काम करता है जबकि सुमित कुमार दर्जी का काम करता था और एक कत्ल के मामले में 22 महीने की जेल काट चुका है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

वार्ता



Next Story
epmty
epmty
Top