मास्क न लगाने वाले 18 लोगों के काटे चालान

मास्क न लगाने वाले 18 लोगों के काटे चालान

लखनऊ। पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान मास्क न लगाने वाले 18 लोगों के चालान काटते हुए उन्हें नसीहत दी। पुलिस ने सभी से आग्रह किया कि वे कोरोना के चलते दिये गये दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।


अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ सुरेश चंद्र रावत के निर्देशन में पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्त किया गया। मोहनलालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई। पुलिस ने इस दौरान कोरोना महामारी के चलते मास्क न लगाने वाले 18 लोगों का चालान किया। पुलिस ने कोविड-10 प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराने के लिए नागरिकों को सचेत किया। प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सावधानी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सभी कोरोना के तहत दिये गये दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top