अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड- इंटरनेट बंद

अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड- इंटरनेट बंद

प्रयागराज। बीती रात पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से यूपी की सियासत में हलचल है। इसी बीच योगी सरकार ने अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही प्रयागराज में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीती रात पूर्व सांसद एवं माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की तीन युवकों ने पुलिस कस्टडी में ही दनादन गोलियां चला कर हत्या कर दी थी । अतीक अहमद की हत्या के बाद से यूपी में सरगर्मी तेज है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय भी अफसरों के साथ अपने आवास पर मीटिंग कर रहे हैं।

इसी बीच बताया जाता है कि योगी सरकार ने अतीक अहमद व अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। प्रयागराज प्रशासन ने अतीक अहमद में उसके भाई की हत्या के बाद से उपजे तनाव के बीच प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करा दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top