कारागार में लगी 17 हाईटेक मशीन-बंदी सप्ताह में 5 दिन कर सकेंगे बात

कारागार में लगी 17 हाईटेक मशीन-बंदी सप्ताह में 5 दिन कर सकेंगे बात

मेरठ। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों व उनके परिजनों के लिए खुशी की सौगात देते हुए शासन द्वारा जिला जेल में 17 हाईटेक मशीनें लगाई गई है। जिनके माध्यम से बंदी और उनके परिजन अब सप्ताह के 5 दिन खुलकर आपस में बात कर सकेंगे। इस दौरान कैदी अपने घर का हाल समाचार भी मशीन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

बुधवार को मेरठ कारागार अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जेल में इस समय तकरीबन 2500 बंदी हैं। इन बंदियों को अपने परिजनों के साथ दो मोबाइल नंबर पर बात करने की सुविधा दी जाएगी। इन नंबरों को जेल प्रशासन अपनी फाइल में पंजीकृत करेगा। इसके बाद संबंधित थानों के अलावा मोबाइल कंपनियों से जांच कराकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बंदी की ओर से पंजीकृत कराया गया मोबाइल नंबर उनके परिवार के सदस्यों का ही है अथवा किसी अन्य व्यक्ति का। इसके अलावा मोबाइल नंबर से संबंधित व्यक्ति के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जाएगा। पूरी पुख्ता जांच होने के बाद ही बंदी की ओर से दिए गए नंबर को पंजीकृत कर मशीन के साफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियमानुसार पंजीकृत नंबरों पर ही बंदी अपने परिवारजनों से फोन कर बात कर सकेंगे। इससे अलावा अगर बंदी किसी अन्य फोन नंबर पर बात करने की इच्छा जताएंगे तो उस पर ये सुविधा नहीं मिलेगी। मशीन से बंदी की बातों को पारदर्शी रखा जाएगा ताकि आपत्तिजनक बातों को दर्ज किया जा सके। इससे आगामी दिनों में बंदी को फोन पर बात करने की सुविधा दी जाए या नहीं। यह तय किया जा सकेगा। हर पंजीकृत नंबर के लिए अंतिम स्वीकृति देने से पहले डिप्टी जेलर संबंधित नंबर पर बात कर पुष्टि सुनिश्चित करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top