16.45 कुन्तल गांजा बरामद- तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने शनिवार को एक्सप्रेस-वे के पास से 16.45 कुन्तल गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 35-40 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार आज पुलिस को सूचना मिली कि सुल्तानपुर गांव से गुजरे छह लेन एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित एक मंदिर के पास भारी मात्रा में गांजा रखा है। सूचना मिलते ही एसओ पवई अयोध्या तिवारी और स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताये गये स्थान से 47 बोरियों में रखा 16 कुन्तल 45 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास तीन लाख रुपये नकद व तमंचा बरामद किया।
थाना-पवई
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) January 9, 2021
16 कुन्तल 45 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा, 3,00000/-(तीन लाख रूपए) नकद, अवैध असलहा-कारतुस व मोटरसाईकिल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, के सम्बन्ध में #spazh महोदय का आधिकारिक वक्तव्य
कृपया नीचे क्लिक करें 👇https://t.co/Uy4lzekHeb@Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @News18UP pic.twitter.com/iJWBEMyw0l
उन्होंने बताया कि पकड़ा आरोपी राममन यादव आम्बेडकरनगर जिले के बसखारी इलाके इमादपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि यह गांजा उसे आंबेडकरनगर में एक व्यापारी को सप्लाई करना था, लेकिन उसके पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस राममन के अन्य साथियों को पता लगा रही है।