BJP के प्रदेश अध्यक्ष पर हमले के 16 संदिग्ध गिरफ्तार
कूच बिहार। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले के मामले में पुलिस कम से कम 16 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि छापेमारी की कार्रवाई कर अभी तक 16 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा ने दिलीप घोष पर हुए हमले की निंदा की तथा राज्य भर के सभी पुलिस थानों के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
दिलीप घोष पर बुधवार को उस समय कूच बिहार के सीतलकुची में हमला हुआ जब चौथे चरण में मतदान के बाद कार में लौट रहे थे। उपद्रवियों ने उनके वाहन को लाठी, डंडे और पथराव कर क्षति पहुंचायी। दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन वे फरार हो गए।
दिलीपघोष ने कहा कि राज्य में दो मई को जब राज्य विधानसभा की 294 सीटों के लिए चुनाव परिणाम जारी होंगे उसके बाद यह हिंसा थम जाएगी।
Next Story
epmty
epmty