लूट के बाद से फरार 15000 के इनामी को एनकाउंटर में लगी गोली

सहारनपुर। जनसेवा केंद्र पर तमंचे के बल पर अंजाम दी गई लूट की वारदात के बाद से फरार बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। अरेस्ट किए गए 15000 रुपए के इनामी को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार की दोपहर नकुड थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब ₹15000 का इनामी बदमाश अभिषेक बाइक पर सवार होकर जा रहा था।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करने वाली पुलिस ने जब बदमाश को रुकने का इशारा किया तो वह घेराबंदी करने वाली पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए मौके से भाग निकला। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब फायरिंग की तो पुलिस के हथियार से निकली गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल हुए बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है।
पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस द्वारा फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए ₹15000 के इनामी बदमाश अभिषेक ने पिछले दिनों अंबहेटा पीर क्षेत्र के असराखेड़ी स्थित जन सेवा केंद्र में अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
लूट की इस वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि आज पकड़े गए बदमाश अभिषेक पर₹15000 का इनाम घोषित किया गया था।