15 हजार का इनामी वाहन चोर शाहरुख पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

15 हजार का इनामी वाहन चोर शाहरुख पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

मुजफ्फरनगर। शहर में सवेरे से हो रही बारिश के बाद गांव पीनना बाईपास से समाधि रोड के समीप हुई मुठभेड़ के दौरान शहर कोतवाली पुलिस ने 15000 के इनामी वाहन चोर बदमाश को पीतल चखाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए है।

बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के गांव पीनना बाईपास के समीप कुछ बदमाशों को देखे जाने की जानकारी मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई। शहर कोतवाल संतोष त्यागी ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को साथ लिया और बताए गए स्थान पीनना बाईपास से समाधि जाने वाली रोड के इलाके की घेराबंदी कर ली। इस दौरान एक बदमाश बाइक पर सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया। स्प्लेंडर प्रो बाइक पर सवार होकर आ रहे बदमाश को जब पुलिस द्वारा हाथ का इशारा कर रोकने की कोशिश की गई तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगा। पुलिस ने भागते बदमाश का पीछा किया और घेराबंदी करते हुए उसे आत्म समर्पण के लिये ललकारा। लेकिन उसने पुलिस की ललकार को नजर अंदाज करते हुए बाइक रफ्तार बढाकर मौके से भागने का प्रयास जारी रखा। इस दौरान पुलिस की ओर से अपने बचाव के लिये चलाई गोली बदमाश के पैर में जाकर लग गई। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और उसे पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेड़ी निवासी शाहरुख उर्फ नीला पुत्र मौसम बताया है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा दो जिंदा व 3 खोखा कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने शहर कोतवाल संतोष त्यागी व खालापार चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा की सराहना की है। पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया था। शहर कोतवाली लाकर खंगाली गई कुंडली में पकड़े गए बदमाश के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ और वाहन चोरी के विभिन्न मामले दर्ज मिले। जिसके चलते पुलिस द्वारा उसके ऊपर 15000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए फिलहाल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top