पुलिस, प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 13 लोग घायल- मची अफरा तफरी
नई दिल्ली। बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के समर्थकों की मंगलवार को पूर्वी सांताक्रूज़ विभाग के एक शहर मैराना में पुलिस के साथ झड़प हुई जिसमें कम से कम 13 लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सांताक्रूज के पुलिस प्रमुख कर्नल रोलैंडो रोजास ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस का एक दल सेंट्रल कोचाबम्बा विभाग को सांताक्रूज से जोड़ने वाली पुरानी सड़क पर गया था, जहां मोरालेस के समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर और विस्फोटक फेंके, जिसके कारण 13 अधिकारी घायल हो गए।
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर के बाद से, विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है क्योंकि मोरालेस के समर्थक, न्यायपालिका पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, अपने खिलाफ कानूनी मामलों का विरोध करने के लिए दो सप्ताह से सड़कें अवरुद्ध कर रहे हैं और आरोपों से इनकार कर रहे हैं।
Next Story
epmty
epmty