13 आईपीएस अफसरों के तबादले - बबलू कुमार राजधानी पहुंचे

लखनऊ। देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 वरिष्ठ आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए हैं। इनमें बबलू कुमार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से लखनऊ कमिश्नरेट में पोस्टिंग दिया गया है।
गौरतलब है कि बीती रात उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन 13 आईपीएस अफसर के तबादले किए हैं उनमें से पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ ऑफिसर डॉक्टर एन रविंद्र को एंटी करप्शन में एडीजी बनाया गया है जबकि शासन में गृह सचिव के पद पर तैनात एडीजी संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के पद पर नियुक्त किया गया है। संजीव गुप्ता पर एडीजी स्थापना के साथ-साथ एडीजी मुख्यालय और डीजीपी के जीएसओ की जिम्मेदारी भी रहेगी। इसके साथ ही बस्ती के आईजी आर के भारद्वाज को वहां से हटाकर भवन कल्याण में तैनाती दी गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी क्राइम के पद पर तैनात आकाश कुलहरी को अब डीजीपी ऑफिस में आईजी लोक शिकायत बनाया गया है तो देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाकर इंटेलिजेंस में भेज दिया गया है।
इसके साथ ही मेरठ रेंज के आईजी नचिकेता झा को अब गृह सचिव के पद पर तैनात किया गया है तथा झांसी के डीआईजी कलानिधि नैथानी को मेरठ रेंज का डीआईजी बनाया गया है । इसके साथ ही सरकार ने लंबे समय से आईजी लोक शिकायत के पद पर कार्यरत अमित पाठक को गोंडा रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है तो वही संजीव त्यागी को आगरा में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। केशव कुमार चौधरी को झांसी रेंज का नया डीआईजी तो दिनेश कुमार पी को गाजियाबाद से हटाकर बस्ती रेंज का डीआईजी नियुक्त कर दिया गया है । अजय कुमार को नोएडा कमिश्नरेट में प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही शासन ने नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात बबलू कुमार को राजधानी लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय के पद पर तैनाती दी है।