कमांडेंट सहित 13 सीमा प्रहरियों ने किया प्लाज्मा डोनेट

बीकानेर। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट अमिताभ पंवार और 13 जवानों ने आज अपना प्लाज्मा डोनेट किया।
बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में बीएसएफ के 127 वीं बटालियन के कमांडेंट अमिताभ पंवार व 13 सीमा प्रहरियों ने मंगलवार को प्लाज्मा डोनेट किया। पंवार ने बताया कि बीएसएफ के जवान अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोरोना का सामना बड़ी हिम्मत के साथ कर रहे हैं। बीएसएफ के कुछ अधिकारी एवं जवान भी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे।
उन्होंने बताया कि ये सभी स्वस्थ होकर कोरोना के गंभीर रोगियों की सहायता के लिये प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ताकि उनकी जान बचायी जा सके। राठौड़ ने इन सभी जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बीएसएफ का प्रत्येक जवान सीमा पर दुश्मन से लड़कर देश की रक्षा करता है तथा जरुरत पड़ने पर देशवासियों के लिए अपना रक्त देकर भी उनका रक्षा करता है।