5 लाख के लिए हुआ 12 साल के बच्चे का अपहरण

5 लाख के लिए हुआ 12 साल के बच्चे का अपहरण
  • whatsapp
  • Telegram

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने बारह वर्षीय लड़के को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराकर आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिजनों से पांच लाख रुपयों की फिरौती की मांग कल ही की थी। मुख्य आरोपी विकास तिर्की ने अपने दो साथियों अरुण टोप्पो और रामेश्वर मांझी के साथ इस घटना को अंजाम दिया था।

रैकमा पुलिस चौकी में कल बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए। बच्चे के पिता ने कल बताया कि उसके 12 साल के बेटे का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है और पांच लाख रुपयों की फिरौती मांगी जा रही है।

पुलिस ने गहन पड़ताल के बाद सुराग जुटाए और आज जंगली इलाके में तीन नकाबपोश युवकों को बच्चे के साथ पकड़ लिया। घटनास्थल से पुलिस को 03 मोबाइल फोन, 03 चाकू, मोटरसाइकिल और बालक की साइकल मिली है। पुलिस प्रशासन ने बालक को सुरक्षित मुक्त करा लेने पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Next Story
epmty
epmty
Top