कोर्ट द्वारा भगोड़ा करार दिया गया 10000 का इनामी 24 साल बाद अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर इनामी तथा वांछित एवं फरार चल रहे बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन धरपकड़ के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस ने अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए जा चुके₹10000 के इनामी को 24 साल के बाद गिरफ्तार किया है, जो राजधानी दिल्ली के नरैना में रह रहा था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद के इनामी, वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ ऑपरेशन के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जनपद की थाना खतौली पुलिस के सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मा, हेड कांस्टेबल मनीष शर्मा, कांस्टेबल सौबीर तेवतिया तथा कांस्टेबल निरोत्तम सिंह की टीम ने पिछले 24 साल से फरार चल रहे₹10000 के इनामी रमेश पुत्र पृथ्वी को मसकन से गिरफ्तार किया है।
बृहस्पतिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी की बाबत बताया है कि पकड़े गए रमेश के खिलाफ वर्ष 2001 के दौरान थाना खतौली पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने न्यायालय से जमानत करा ली थी।
लेकिन इसके बाद वह कभी भी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ और गांव छोड़कर राजधानी दिल्ली में जाकर वहां छुपाकर रहने लगा।
लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से अदालत की ओर से रमेश को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रमेश की अरेस्टिंग पर ₹10000 का इनाम डिक्लेयर किया था।
उन्होंने बताया है कि खतौली थाना पुलिस ने बीते दिन 24 साल से फरार चल रहे रमेश पुत्र पृथी, निवासी गांव नवी नगर खांजापुर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर जो मौजूदा समय में राजधानी नई दिल्ली के ग्राम नरैना में रह रहा था, उसे मसकन से अरेस्ट कर लिया है।