RSS प्रचारक से मारपीट पर 10 पुलिसकर्मियों का हुआ ईलाज
बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक को पुलिस द्वारा चौकी में ले जाकर उनसे मारपीट किए जाने के मामले में की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत चौकी इंचार्ज समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एक दरोगा को पहले ही सस्पेंड कर दिए जाने और अब 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सड़क पर जाम और पुलिस से अभद्रता करने के मामले में आरएसएस पदाधिकारी समेत 200 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
मथुरा महानगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक महानगर के सुभाष नगर निवासी अरेंद्र कुमार की माता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। माता के इलाज के लिए आरएसएस के प्रचारक अपने घर आए हुए हैं। बृहस्पतिवार की देर रात जब आरएसएस प्रचारक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तो आरोप है कि रास्ते में अस्पताल से फोन आने पर वह अपनी बाइक को रोककर मोबाइल पर बात करने लगे। इसी दौरान सुभाष नगर थाना क्षेत्र की कारगैना पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने पीछे से जब साइड मांगी तो आर एस एस के प्रचारक सड़क खराब होने की वजह से उन्हें रास्ता नहीं दे सके।
इसी बात से नाराज हुए चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने ओवरटेक करते हुए आरएसएस प्रचारक की बाइक रोक ली। आरोप है कि बाइक रोकने का कारण बताने और अपना परिचय देने के बावजूद दरोगा अंकित कुमार आरएसएस प्रचारक को पुलिस चौकी ले गया और वहां पर तकरीबन 9 अन्य पुलिसकर्मियों ने आरएसएस प्रचारक से अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की और देर रात काफी समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
प्रचारक के साथ चौकी ले जाकर मारपीट किये जाने के मामले की जानकारी जब पदाधिकारियों को लगी तो भारी संख्या में भीड़ के साथ आरएसएस पदाधिकारी करगैना पुलिस चौकी पहुंच गए। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई, लेकिन वह एक अन्य मामले में फंसे रहे। इसी बीच नाराज भीड़ ने हंगामा शुरू करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के मना करने पर आरएसएस पदाधिकारियों और उनके साथ आए लोग पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे। मौके पर पहुंचे अफसरों ने मामले की गंभीरता देखते हुए करगैना चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
आज पीड़ित की तहरीर पर चौकी इंचार्ज अंकित कुमार के अलावा मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज सुनील कुमार भारद्वाज समेत आठ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने भी अपनी तरफ से अज्ञात आरएसएस पदाधिकारियों एवं तकरीबन 200 अन्य समर्थकों के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी ने बताया है कि जांच के आधार पर अब आगे की कार्यवाही की जाएगी।