बावरिया गैंग के 10 हजारी सदस्य को मुठभेड़ में किया घायल- भेजा जेल

बावरिया गैंग के 10 हजारी सदस्य को मुठभेड़ में किया घायल- भेजा जेल

हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में थाना बाबूगढ पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश को घायल कर दबोचा है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है। गिरफ्तार किया गया शातिर आरोपी बावरिया गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बदमाश से हुई मुठभेड़ में थाना हाफिजपुर के मुकदमा अपराध संख्या 38/22 धारा 237/411 आईपीसी में वांछित चल रहे 10 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध असलहा व एक बाईक बरामद की है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित उर्फ मोहित उर्फ दिल्ली पुत्र मुकेश निवासी ग्राम जोगीपुरा थाना हापुड देहात जनपद हापुड बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top