चोरी के माल के साथ 10 गिरफ्तार
हापुड़। चेकिंग कर रही पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे 10 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए किसी बड़ी घटना को होने से बचा लिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से चोरी किया हुआ 2 कुंतल एल्यूमिनियम का तार, चोरी करने के उपकरण, अवैध असलहा एवं चोरी की वारदात में इस्तेमाल के लिए लाया गया वाहन बरामद किया गया है।
बृहस्पतिवार को जनपद की थाना धौलाना पुलिस ने किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हामिद पुत्र बुंदू निवासी अजराड़ा थाना मुंडाली मेरठ, मोहम्मद अली पुत्र यासीन निवासी ग्राम माहल थाना मसूरी गाजियाबाद, शाहरुख उर्फ छोटू पुत्र इकराम निवासी गांव कृष्णगंज सद्दीकपुरा थाना पिलखुवा हापुड़, सलमान उर्फ कल्लू पुत्र इकराम निवासी कृष्णगंज सद्दीकपुरा थाना पिलखुवा हापुड़, खालिक पुत्र शुंदु निवासी ग्राम चिरौड़ी थाना लोनी गाजियाबाद, नजर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चिरौडी थाना लोनी गाजियाबाद, असलम पुत्र यासीन निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद, शाहरुख उर्फ गुल फराज पुत्र उमरूद्दीन निवासी कृष्णगंज सददीकपुरा थाना पिलखुवा हापुड़ तथा शाहनवाज पुत्र अब्बास निवासी ग्राम चिरौड़ी थाना लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश किसी घटना को अंजाम देने से पहले रेकी करते हुए स्थान चिन्हित कर लेते हैं और मौका पाते ही चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। बदमाशों के पास से बरामद किया गया 2 कुंतल तार सोनीपत के पास से एक फैक्ट्री से चोरी किया गया था।