1 सुरक्षाकर्मी की हत्या

1 सुरक्षाकर्मी की हत्या

समस्तीपुर । बिहार में समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ईंट-भट्ठा के सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की देर रात छह की संख्या में अपराधियों ने जिले के वीरपुर गांव स्थित ईंट-भट्ठा पर हमला बोला और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर ईट-भट्ठा पर सो रहे मजदूर अंधेरे का लाभ लेकर जान बचाकर फरार हो गये। इस दौरान प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने ईंट-भट्ठा पर तैनात निजी सुरक्षाकर्मी ब्रह्मदेव पासवान (45) की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। घटना स्थल से पुलिस ने एक कारतूस और कई खोखा बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।





Next Story
epmty
epmty
Top