युवक ने नहीं पहना था मास्क-पुलिस ने हाथ पैर में ठोंकी कील

बरेली। कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस का एक डरावना चेहरा देखने को मिला है। पुलिस पर आरोप लगा है कि पुलिस ने मास्क ना पहनने पर एक युवक को इतनी गंभीर सजा दी कि उसके हाथ और पैरों में कील ठोक दी।
मामला जनपद बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाले रंजीत के हाथ और पैर में कील की की हुई मिली है। बुधवार को वह थाने पहुंचा परिजनों का कहना है कि वह रात 10:00 बजे घर के बाहर बैठा हुआ था। उस वक्त कुछ पुलिस वाले गस्त करते हुए वहां पहुंचे और रंजीत पर पूरी तरह बिफर गए। उसके बाद पुलिस उसको थाने ले गई और हाथ पैरों में कील ठोक दी। कील ठोकने से पहले रंजीत को बुरी तरह मारने पीटने का भी आरोप पुलिस पर लगाया गया है।
रंजीत की मां शीला देवी ने थाने में शिकायत देते हुए कहा है कि उसके पुलिस बेटे के साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। मानवता शर्मसार हुई है इसलिए पुलिस वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि बरेली के एसएसपी रोहित सजवाण ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि युवक के खिलाफ बगैर मास्क बाहर घूमने पर एफ आई आर दर्ज हुई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक अब साजिश रच रहा है। रंजीत के हाथ और पैरों में कील कहां से आई और कैसे ठोंकी गयी। यह एक बड़ा सवाल है जिसकी जांच होना अति आवश्यक है।