शहीदों के सम्मान में बोले SP विनीत- आओ झुक कर सलाम करे

शहीदों के सम्मान में बोले SP विनीत- आओ झुक कर सलाम करे

हाथरस। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने पुलिस लाईन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, समस्त क्षेत्राधिकारी, एवं जनपद का अन्य पुलिस बल मौजूद रहा तथा सभी के द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी तथा दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त करते हुए सभी शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति की कामना की गयी।

पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों की अमर जीवनगाथा पर प्रकाश डाला एवं सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा से डियूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस झंडा दिवस का भी आयोजन किया गया, जिसमे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा पुलिस फ्लैग स्टिकर लगाए गए। इसके साथ ही पुलिस लाइन स्थित जिम्नेजियम हाल में पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने 10 दिवसीय प्रस्तावित खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान के प्रतीक पुलिस स्मृति दिवस को हर राज्य का पुलिस बल 21 अक्टूबर को उन बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में मनाता है, जिन्होंने आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहूती दी।

''आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।''



Next Story
epmty
epmty
Top