क्या था आईपीएस अजय का शामली में FIVE APPLES फाॅर्मूला
शामली। प्रत्येक अफसर की अपनी कार्यशैली होती है, मगर कुछ अफसर अपने काम करने के अंदाज से जहाँ तैनात रहते है वहां अमिट छाप छोड़ जाते है । आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय भी ऐसे ही अफसरों में शुमार है। फिरोजाबाद के बाद जब उन्हें शामली की कमान सौंपी गयी थी तो अजय कुमार ने वहां ऐसी पुलिसिंग की कि शामली की पब्लिक में उनकी पॉपुलरटी आज भी बरक़रार है अब आईपीएस अजय कुमार मैनपुरी के पुलिस कप्तान है वहां भी वह गुड पुलिसिंग कर रहे है । आईपीएस अजय कुमार का यूं तो अब तक का पूरा जीवन ही प्रेरणा दायक है, पर जो बहुत खास है वह है उनका खुद का बनाया FIVE APPLES फाॅर्मूला। इस फार्मूले को उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर सर्विस लाइफ तक अपनाया है। उनकी सफलता में उनके इस सिद्धांत का भी बड़ा योगदान है।
F फाॅर फोकस या एकाग्रता- ध्यान केन्द्रित करना-फाॅमूले का यह पहला अक्षर हमें जीवन में पूर्णता को प्रदर्शित करने के लिए ध्यान का रास्ता दिखाता है। आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय कहते हैं, जीवन में किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए ध्यान का केन्द्रित होना अति आवश्यक है, ध्यान ही हमें मानसिक रूप से मजबूती देता है। पुलिसिंग हो, शिक्षा हो, या जीवन का कोई भी पडाव, पूर्ण ध्यान और समर्पण हमारी गलतियों को भी शून्य करने में सक्षम रहता है।
I फाॅर इंटीग्रिटी या ईमानदारी - सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी-सामान्य या सर्विस जीवन में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की बड़ी भूमिका रहती है। आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय कहते हैं, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा ही वह पथ है, जिन पर चलकर हम अपने जीवन और सर्विस में आत्मसंतुष्टि हासिल कर सकते हैं। व्यक्तित्व में यदि यह शामिल है तो हम जीत सकते हैं, हर चुनौती का सामना किया जा सकता है। निजी जीवन हो या व्यवसायिक पैमाना, हमारी ईमानदारी ही हमारे साथ चलती है। ईमानदारी का आईना ही हमारे अक्श को प्रदर्शित करता है। अपने कार्यों के प्रति हमेशा ईमानदार रहना चाहिये।
V फाॅर विजन - सही दृष्टिकोण-आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय कहते हैं कि जीवन में चीजों और मुद्दों को सकारात्मक रूप से लेने से ही हम उनके समाधान को खोज सकते हैं और उचित निराकरण किया जा सकता है। युवाओं का दृष्टिकोण अपने लक्ष्यों के प्रति समाज के प्रति हमेशा सकारात्मक होना चाहिये, इसी से एक सशक्त समाज की नींव रखीा जा सकती है। सर्विस लाइफ में सकारात्मक दृष्टिकोण की बेहद आवश्यकता है।
E फाॅर एनर्जी-ऊर्जा या स्वास्थ्य-आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय का मानना है कि जीवन के हर पड़ाव में हमारे सामने कई चुनौतियां पैदा होती हैं, छात्र जीवन में सफलता के लिए प्रतिस्पर्धाओं से पार पाने के लिए जूझना पड़ता है, इसमें वही सफल होते हैं, जिनका व्यक्तित्व ऊर्जावान होता है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा की आवश्यकता है। ऊर्जा के क्षीण होने के कारण ही हमारा मनोबल गिरता है।
A फाॅर एटीटयूड - अभिवृत्ति एवं सही रवैया-आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय अजय कुमार का मानना है कि हमारा व्यवहार और इसमें सकारात्मकता का शामिल होना बेहद जरूरी है। यही वह गुण है, जो हमारे अंदर एक विशेषता को जन्म देता है। सर्विस लाइफ में हमारा प्रभाव दूसरे पर इसी गुण के साथ पड़ता है। यही हमें दूसरों से बेहतर तरीके से जुड़ाव का मौका प्रदान करती है। जीवन को भी सही ढंग से निर्वहन करने के लिए मौका मिलता है।
P फाॅर पैशन - जुनून व उत्साह-जीवन में उत्साह बेहद मायने रखता है।आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय इसको लेकर संवेदनशील रहते हैं। वह कभी भी उत्साह को कम नहीं होने देते हैं। उनका कहना है कि आज जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं, किन्हीं भी चुनौतियों को पार पाने में आप सफल हो जायेंगे, बशर्ते आपमें जुनून होना चाहिए। जीवन में किसी ना किसी मोड पर हमें बेहद कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हमें अपने असाधारण उत्साह को बनाने की आवश्यकता है और इसी से हम सफलता अर्जित कर सकते हैं।
L फाॅर प्लानिंग-योजनाबद्ध-आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय का मानना है कि यदि कोई भी लक्ष्य आपने चुना है या कोई कार्य करने की तैयारी है, तो इसके लिए प्री प्लानिंग आपकी बड़ी मददगार साबित हो सकती है। आप कोई भी कार्य करें उसे योजनाबद्ध होकर करें, आज के जीवन में सटीक योजना और उसकी सही टाइमिंग ही सफलता का मुख्य सूत्र है।
L फाॅर लीडरशिप-नेतृत्व-सर्विस लाइफ में लीडरशिप अधीनस्थों का मनोबल बढ़ाने के लिए जरूरी। किसी भी मामले में नेतृत्व क्षमता जब तक सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण नहीं होगी तो हम एक अच्छे लीडर साबित नहीं हो सकते हैं। आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय का मानना है कि नेतृत्व से हम अपने साथ चलने वाले लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। यह नेतृत्व परिवार का भी हो सकता है।
E फाॅर एक्स्ट्रा वर्क-अतिरिक्त कार्य और फाॅर सिनर्जी-सही तालमेल व सहक्रिया-हमें जीवन के हर मोड पर अपनी कार्यक्षमता को साबित करना होता है। आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय मानते हैं कि कार्य के प्रति अतिरिक्त गुण और उसको करने के लिए सही तालमेल ही वह गुण है, जो आपको कई नाकामियों के बीच भी अलग करता है। एक्सट्रा वर्क ही हमें घर परिवार, छात्र जीवन और नौकरी पेशा के क्षेत्र में सराहना का पात्र बनाता है। हमें हर मोड पर कुछ ना कुछ एक्सट्रा देने के लिए हर समय तैयार रहना होगा।
इन्ही FIVE APPLES को आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय ने अपने जीवन में उतारा और सफलता दर सफलता हासिल किया। आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय का कहना है कि इन्ही FIVE APPLES को हम सभी अपने जीवन में फाॅलो करते हुए एक सन्तुलित जीवन की नींव रख सकते हैं। निश्चित ही इसे फाॅलो करके सफलता प्राप्त होगी।