एसपी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
शामली। एसपी विनीत जायसवाल ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद पुलिस लाईन में ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड द्वारा सलामी दी गई। एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो हेतु सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, विभिन्न शाखाओ एवं थानों के एवं पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
एसपी विनीत जायसवाल ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाईन में ध्वजारोहण के उपरांत समस्त पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई, एसपी विनीत जायसवाल ने शपथ के पश्चात् अपने संबोधन में जनपद पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही एसपी विनीत जायसवाल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण में जनपद पुलिस द्वारा दी गई अपनी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस की सराहना करते हुए इस अग्रिम मोर्चे पर भविष्य में भी इसी तरह काम करने की अपेक्षा की। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए समस्त पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की, और उनके योगदान के लिए बधाई दी। एसपी विनीत जाययसवाल ने कहा कि कि आने वाला समय और अधिक चुनौतीपूर्ण है। अतः सभी इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग से अपनी सेवाएं देते रहेंगे। जनपद में फील्ड एवं कार्यालयों में सराहनीय सेवा देने के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित पुलिसकर्मियों में थाना, एलआईयू, यातायात, फायर सर्विस, पुलिस कार्यालय आदि समस्त शाखाओं में ड्यूटीरत कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर एसपी विनीत जायसवाल ने समस्त मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी।