कप्तान अभिषेक की कप्तानी का कमाल- 6 घण्टे मे किया 3 लाख की लूट का खुलासा

मुजफ्फरनगर। कप्तान अभिषेक यादव की कप्तानी का नजारा यूं तो शुरू से ही देखने को मिल रहा हैं। कप्तान अभिषेक यादव के चार्ज संभालने के बाद से ही लगातार अपराधियों शामत आयी हुई हैं। कप्तान अभिषेक यादव ने अपने एक साल से अधिक के कार्यकाल में गुड़ पुलिसिंग कर कमाल की कप्तानी कर दिखाई है और अभिषेक यादव की कमाल की गुड़ कप्तानी से प्रदेश के पुलिस महानिेदेशक ने गोल्ड़ से नवाजा हैं। 74वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाईन में ध्वजारोहण करने के बाद गुड़ कप्तानी के ईनाम गोल्ड से कप्तान अभिषेक यादव चमक रहे थे, साथ ही इसी दिन उनको राष्ट्रपति पदक भी मिला है । ऐसे ही आज भी उनकी ये गुड़ कप्तानी का ही कमाल है कि तितावी पुलिस ने 3 लाख की लूट का खुलासा 6 घण्टे में कर अपराधियों को सींखचों के पीछे डालकर जनविश्वास और भी ज्यादा कायम करने का काम किया।

ज्ञात हो कि दिनांक 18 अगस्त को विनोद कुमार बंसल निवासी रामबाग कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर का ड्राईवर आशीष कस्बा कैराना से माल के रूपये लेकर मुजफ्फरनगर आ रहा था। तब आशीष लालूखेड़ी से पहले शामली की तरफ था। उसी दौरान दो बाईक सवार बदमाश आये और आशीष से तमंचे के बल पर तीन लाख रूपये लूट ले गये। जिसके संबध में थाना तितावी पर विनोद बंसल द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। सीओ फुगाना ने टीम गठित की। कप्तान अभिषेक यादव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तितावी कपिल देव ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18 अगस्त को थाने के क्षेत्र जागाहेड़ी कादीखेड़ा चौराहे से अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया। अपराधियों के कब्जें से पुलिस ने लूटे हुए तीन लाख रूपये, 2 तमंचे 315 बोर मय जिंदा कारतू, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं एक चोरी की एच.एफ डिलेक्स मोटरसाईकिल बरामद की है और तीनों अपराधियों को पुलिस ने बड़े घर को रवाना कर दिया। अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता भीम उर्फ भूपेन्द्र पुत्र रतन सिंह, आशीष कुमार पुत्र रतन सिंह दोनों निवासी अलमासपुर थाना नई मण्ड़ी जनपद मुजफ्फरनगर, अमित पुत्र रमेश कश्यप निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना नई मण्ड़ी जनपद मुजफ्फरनगर बताया हैं। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में तितावी थानाध्यक्ष कपिल देव, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मलिक, उपनिरीक्षक तारिक वसीम, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल उमेश कुमार, सर्विलांस मास्टर कांस्टेबल सोनू, कांस्टेबल हरवेन्द्र शामिल रहे।