योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस एनकाउंटर में 40 लखटकिया बदमाश हुए ढ़ेर
लखनऊ। मार्च 2017 में जैसे ही योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसे ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि बदमाश या तो उत्तर प्रदेश छोड़ दें, नहीं फिर जेल चले जाएं। जो भी बदमाश ऐसा नहीं करेगा उसको यमलोक भेज दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में हुए 160 फुल एनकाउंटर में से ढ़ेर होने वाले 40 बदमाश लखटकिया थे
मुख्यमंत्री का आदेश था तो पुलिस ने अपनी फील्डिंग लगानी शुरू कर दी थी। इधर लखनऊ में बैठकर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के रूप में आईपीएस अफसर आनंद कुमार पूरे प्रदेश में तो मेरठ जोन में एडीजी के रूप में तैनात तेजतर्रार पुलिस अफसर प्रशांत कुमार ने बदमाशों के खिलाफ एक साथ हल्ला बोल दिया।
सबसे पहला एनकाउंटर मंसूर पहलवान निवासी थाना बेहट जनपद सहारनपुर के रूप में मेरठ जनपद में हुआ था। इसके बाद तो जैसे बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में आंधी और तूफान शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में 160 बदमाशों को यूपी पुलिस से टकराने के अंजाम में दुनिया को अलविदा करना पड़ा। इन 160 बदमाशों में 5 लाख के इनामी बदमाशों की संख्या 2 रही । जिनमें से गौरी यादव उर्फ उदय भान निवासी चित्रकूट को इसी जनपद में तथा चर्चित बिकरु कांड का मुख्य आरोपी एवं चर्चित विकास दुबे पर भी कानपुर जनपद में ढ़ेर कर दिया गया।
इसके अलावा ढाई लाख के इनामी 3 बदमाशों में बलराज भाटी निवासी बुलंदशहर को दिनांक 23 अप्रैल 2018 नोएडा में , दिनांक 11 अगस्त 2019 को शकील निवासी संभल को संभल में ही तो कमल पुत्र जंग बहादुर निवासी संभल को जनपद अमरोहा में 20 जुलाई 2019 को पुलिस ने मार गिराया। इसके अलावा दो लाख के 3 इनामी बदमाशों में शिव शक्ति नायडू निवासी नई दिल्ली को दिनांक 18 फरवरी 2020 को मेरठ में, अमित बावरिया निवासी मोहम्मदाबाद फतेहगढ़ को दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को मथुरा में तथा मनीष सिंह उर्फ सोनू निवासी थाना लंका जनपद वाराणसी को 21 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान जारी रखती रही। इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश चांद उर्फ काले निवासी थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ को 26 जनवरी 2020 को मेरठ में तो विकास जाट थाना रमाला जनपद बागपत को मुजफ्फरनगर जनपद में दिनांक 10 अगस्त 2019 को, इसके अलावा लक्ष्मण यादव को 10 अक्टूबर 2019 को आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
बड़े इनामी बदमाशों में एक लाख के लगभग 29 बदमाशों को पुलिस ने यमलोक का रास्ता दिखाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें से शकील निवासी मेरठ को मेरठ में ही संजीव उर्फ पकौड़ी निवासी निवासी बुलंदशहर को भी मेरठ में , मेहरबान निवासी बुलंदशहर को गाज़ियाबाद में , अजय उर्फ कालिया निवासी हरियाणा को नोएडा, जावेद निवासी लोनी को बागपत, आदेश बालियान निवासी मुजफ्फरनगर, रोहित उर्फ सांडू निवासी मुजफ्फरनगर को मुज़फ्फरनगर में , सचिन पांडे निवासी आजमगढ़ को लखनऊ , राकेश उर्फ हनुमान पांडे निवासी मऊ को लखनऊ एंव गिरधारी सिंह उर्फ डॉक्टर निवासी वाराणसी, अलीशेर उर्फ डॉक्टर निवासी आजमगढ़ को 28 अक्टूबर 2021, राहुल सिंह निवासी शाहजहांपुर को 25 मार्च 2022 को भी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया था।
इसके अलावा 1 लाख के इनामी बदमाशो में से बग्गा सिंह निवासी लखीमपुर खीरी को खीरी में , शरीफ बंजारा निवासी खीरी को दिनांक 9 जून 2018 को सीतापुर में, टिंकू कपाला निवासी लखनऊ को दिनांक 25 जुलाई 2020 को बाराबंकी में , तौकीर निवासी प्रतापगढ़ को 6 जून 2019 को प्रतापगढ़ में , लालू यादव निवासी मऊ को दिनांक 28 अप्रैल 2021 को मऊ में, फिरोज पठान निवासी इलाहाबाद को 24 फरवरी 2020 को बस्ती जनपद में पुलिस ने मार गिराया था।
इसके अलावा सूर्यांश दुबे को 26 नवंबर 2020 को आजमगढ़ में, राजेश उर्फ टुन्ना निवासी गाजीपुर को 11 फरवरी 2020 को वाराणसी में , रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू निवासी वाराणसी को भी वाराणसी पुलिस ढ़ेर कर दिया था। प्रवेज निवासी अंबेडकरनगर को 6 जून 2021 को गोरखपुर में , विजय प्रजापति निवासी गोरखपुर को 10 सितंबर 2021 को गोरखपुर में ही तो मोती लोधी निवासी कासगंज को 21 फरवरी 2021 को, बदन सिंह निवासी राजस्थान को आगरा में, प्रशांत पांडे निवासी सुल्तानपुर को 9 सितंबर 2021 को, सतीश सिंह निवासी जौनपुर को 4 मार्च 2022 को जौनपुर में, हरीश पासवान निवासी बलिया को 3 सितंबर 2021 को बलिया में, दीपक वर्मा निवासी वाराणसी 13 सितंबर 2021 को वाराणसी में यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था।
कुल मिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 लाख के दो, ढाई लाख के तीन, दो लाख के तीन, डेढ़ लाख के तीन व एक लाख के 29 अपराधियों यानी 40 लखटकिया बदमाशों को पुलिस के पीतल का मजा चखाते हुए यमलोक का टिकट थमा दिया है।