चरथावल पुलिस ने की 4 महिला अभियुक्ताओं की अरेस्टिंग
चरथावल। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चरथावल थानाध्यक्ष धमेंद्र सिंह ने ब्लेड से बैग काटकर चोरी करने वाले गैंग की चार अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष धमेंद्र सिंह ने बताया कि 30 सितम्बर 2020 को वादी ने बैंक से रुपये निकाले थे परन्तु अज्ञात द्वारा वादी के बैग को काटकर रुपये चोरी किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। थानाध्यक्ष धमेंद्र सिंह ने आज इस गैंग का भंडाफोड करर उक्त अभियोग का खुलासा करते हुए 4 महिला चोर अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। महिला चोर अभियक्ताओं का नाम व पता हीना पत्नि गौतम निवासी थाना पौडा जनपद राजगढ प्रदेश मध्यप्रदेश, वंशिका पुत्री विनोद, प्रियंका पत्नि संदीप, उताकना मानेरिया पुत्री डेनी निवासी कदिया सासी तहसीन पचैर जनपद राजगढ मघ्यप्रदेश है।
पुलिस ने उनके कब्जें से चोरी किये हुए 10500 रुपये नगद, घटना मे प्रयुक्त किये गये 4 ब्लैड, 2 मोबाईल फोन बरामद किये है। उन्होंने पुलिस को पूछताछ में चोरी करने का तरीका बताया कि अभियुक्ताओं का गिरोह बैंक में खडा रहता था तथा पैसे निकालने वालों पर नजर रखता था तथा पैसे निकालकर जा रहे व्यक्ति जैसे बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे जो बैग में पैसे रखते थे। उनका पीछा करते थे और मौका मिलते ही बैग को ब्लेड से काटकर उसमें पैसो को निकाल लेते थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धमेंद्र सिंह, एसएसआई प्रमोद गिरी, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल रोशन अली, कांस्टेबल महेन्द्र, कांस्टेबल, विकास शर्मा, महिला कांस्टेबल अनीता राजपूत, महिला कांस्टेबल अनुराधा शामिल रही।